वरुण धवन की फिल्म जुग-जुग जियो का नया सॉन्ग रिलीज, आपने सुना क्या?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
वरुण धवन की फिल्म जुग-जुग जियो का नया सॉन्ग रिलीज, आपने सुना क्या?

Mumbai. फिल्म जुग-जुग जियो(Jug jugg Jeeyo) का नया सॉन्ग(Jugjugg Jeeyo new song) रिलीज हो गया है। सॉन्ग रिलीज होते ही सोशल मीडिया(social media) पर छा गया है। इस सॉन्ग का नाम 'दुपट्टा'है। इसमें वरुण धवन(Varun Dhawan), अनिल कपूर, कियारा आडवाणी(Kiara Advani) और मनीष पॉल(Manish Paul) नजर आ रहे हैं। सॉन्ग को फैंस काफी अच्छा रिस्पॉस दे रहे है। दुपट्टा तेरा सतरंग को टी सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल(you tube channel) पर रिलीज किया गया है।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



बेहतरीन डांस मूव्स से जीता फैंस का दिल 



इस गाने में वरुण चमकीली जैकेट और कियारा शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। इसमें वरुण शानदार डांस करते दिख रहे हैं। ये फिल्म का तीसरा गाना है। गाने पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। शमशेर संधू(Shamsher Sandhu)और श्रेया घोषाल(Shreya Ghoshal) ने दुपट्टा गाने को गाया है। इससे पहले इसका दूसरा गाना 'रंगीसारी' रिलीज हुआ था। ये एक रोमांटिक गाना था, जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। 



इस दिन होगी रिलीज



फिल्म जुग जुग जियो सिनेमाघरो में(Jug jugg Jeeyo release date) 24 जून को रिलीज होगी। फिल्म को राज मेहता(Raj Mehta) ने डायरेक्शन दिया है। जबकि करण ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण, कियारा, अनिल कपूर(Anil Kapoor), नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल और टिस्का चोपड़ा नजर आएंगे। 



पहले हो चुके है 2 गाने रिलीज



'दुपट्टा' गाने से पहले मूवी के दो गाने रिलीज हो चुके है। इसका नाम 'रंगीसारी' और होली है। इन गानों ने भी रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर धमाल मचा दी थी। 




Bollywood Varun Dhawan वरुण धवन अनिल कपूर Kiara Advani कियारा आडवाणी Mumbai जुग जुग जियो मनीष पॉल Manish Paul Jug jugg Jeeyo Jugjugg Jeeyo new song 'दुपट्टा'